जहानाबाद: आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर अभी से ही राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से ही जुट गई है. इसी को लेकर थर्ड फ्रंट के रूप में बनी पूर्व सांसद की पार्टी के द्वारा बिहार बचाओ यात्रा को लेकर जहानाबाद के एक निजी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कई नेताओं के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कार्यक्रम में शिरकत किया.
इस मौके पर जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने नेताओं का स्वागत किया और बिहार बचाओ यात्रा की पहली सभा की शुरुआत जहानाबाद से की गई जिसकी अध्यक्षता जहानाबाद के सांसद और सब लोग पार्टी के संस्थापक डॉ अरुण कुमार ने किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यशवंत सिन्हां ने सूबे की हालात पर चिंता जाहिर की और कहा की उनकी कोशिश बिहार को विकसित करने की है. यशवंत सिन्हा ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ सत्ता परिवर्तन ही नहीं बल्कि बिहार की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलने की है. कार्यक्रम के दौरान मृत्युंजय कुमार,नरेंद्र सिंह,नागमणि और विजेंद्र यादव सहित अन्य कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.