हैदराबाद : ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. मतगणना जारी है. ओवैसी अपना किला बचा पाएंगे या बीजेपी सेंध लगाएगी इसपर सबकी निगाह है. GHMC की 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी ने इस चुनाव के प्रचार में अपने टॉप नेताओं को झोंक दिया था इसलिए काफी रोचक माना जा रहा है इस बार का मुकाबला.

74 सीटों पर बीजेपी आगे
सुबह 10 बजे तक बीजेपी 74 सीटों पर आगे हैं, जबकि टीआरएस 31 सीटों पर आगे है. वहीं, AIMIM 13 सीटों पर आगे है और एक सीट जीत चुकी है. कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर आगे है.

50 सीटों पर BJP को बढ़त, 1 सीट जीती AIMIM
बीजेपी को 50 सीटों पर बढ़त मिल गई है, जबकि टीआरएस 27 सीटों पर आगे है. AIMIM की 11 सीटों पर बढ़त है, जबकि वह एक सीट जीत गई है. कांग्रेस एक सीट पर आगे है.
शुरुआती रुझान में बीजेपी को बढ़त
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. सुबह 9 बजकर 7 मिनट तक मिले अपडेट के मुताबिक, 54 सीटों में से 31 सीटों पर बीजेपी आगे है, जबकि 17 सीटों पर टीआरएस और 6 सीटों पर एआईएमआईएम आगे है.

2016 में बीजेपी को मिली 3 सीटें
2016 में हुए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की बात करें तो टीआरएस ने 150 वार्डों में से 99 वार्ड में जीत हासिल की थी, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 44 वार्ड में जीत मिली थी. जबकि बीजेपी महज तीन नगर निगम वार्ड में जीत दर्ज कर सकी थी और कांग्रेस को महज दो वार्डों में ही जीत मिली थी. इस तरह से ग्रेटर हैदराबाद और पुराने हैदराबाद के निगम पर केसीआर और ओवैसी की पार्टी ने कब्जा जमाया था.