सुपौल : जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में एक निर्दयी पति ने सोये अवस्था में अपनी पत्नी के चेहरे पर एसिड डाल दिया. जिससे पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों ने जख्मी महिला को सुपौल सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां वह जीवन और मौत से जूझ रही है.
पीड़ित महिला ने बताया कि दारू के नशे में पति आयेदिन दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहता था. बुधवार की रात भी दारू के नशे में पति और ननद दहेज की मांग करते रहे औऱ जब हम सो गए तो देर रात पति ने मेरे चेहरे पर एसिड डाल दिया. और कहा कि तुम कही मुंह दिखाने लाइक नही रहेंगी.
वहीं पीड़ित के पिता ने बताया की मेरी बेटी की शादी करीब चार वर्ष पहले धराहरा पंचायत नौशाद आलम से हुई थी. दहेज को लेकर आयेदिन मारपीट की खबर मिलती थी. जिसको लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई. लेकिन दहेज लोभियों ने दहेज नहीं मिलने पर मेरे बेटी पर एसिड एटेक कर दिया. घटना के बाद सभी फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.