DANAPUR: राजधानी पटना से सटे दानापुर के शाहपुर अंतर्गत सरारी-उसरी मार्ग पर हुए ट्रैक्टर चालक पवन राम की हत्या की सुपारी देने वाली महिला और उसका सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे मृतक पवन राम की पत्नी के साथ समलैंगिग संबंध बताई जा रही है। शाहपुर थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने बताया कि विगत 21 फरवरी की अहले सुबह भूसौला दानापुर के रहने वाले 34 वर्षीय ट्रैक्टर चालक पवन राम की बालू खरीदने के बहाने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
हत्या में शामिल 5 आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जबकी महिला लालकोठी की रहने वाली रानी कुमारी उर्फ बबली को उसके सहयोगी राहुल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के क्रम में
गिरफ्तार महिला रानी ने हत्या की मुख्य वजह मृतक पवन राम की पत्नी नीशू के साथ समलैंगिग संबंध था।
मृतक पवन कुमार की पत्नी निशु से उसे प्यार हो गया तथा उसी के साथ रहना चाहती थी जिसके लिये वह निशू को बोलती थी परंतु वह विरोध करती थी। इसीक्रम में निशू के पति पवन राम से जान पहचान हो गयी तथा पवन के साथ भी अंतरंग संबंध बनायी ताकि निशू के साथ वह आराम से रह सके। वह कई दफा पवन के घर पर जाकर रात भर रूकी।
मगर मृतक पवन अपनी पत्नी निशू व रानी के साथ संबंध बढ़ता देख इसका विरोध करने लगा। करीब एक माह पूर्व रात्रि में वह पवन के घर गयी तो पवन अपनी पत्नी से झगड़ा किया तथा उसे भी भला बुरा कहा जिस कारण रात्रि में वह भुसौला से अपने घर आ गयी तथा पवन की हत्या करने की योजना बनाने लगी।
ताकि वह उसकी पत्नी नीशु के साथ रह सके इसी क्रम में घटना के दिन मोनू , प्रिंस, अपने भाई राहुल, सुरज के साथ मिलकर घटना की योजना बनायी तथा एक लाख की सुपारी की बात तय कर 20 हजार एडवांश के तौर पर देकर निशू कुमारी के पति पवन राम की हत्या करवा दी तथा पवन का मोबाईल अपने पास रख ली जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट