मुंगेर : इस वक्त बड़ी खबर बिहार के मुंगेर से आ रही है. जहां केस उठाने को लेकर अपराधियों ने सुबह-सुबह घर में घुसकर दंपति पर गोली चलाई. जहां पत्नी के बाएं हाथ में दो गोली लगी तो वहीं पति के हाथ में छर्रा लगा. खबर के अनुसार हाथापाई के दौरान दो अपराधी अपराधी भी खुद के गोली से घायल हुए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी.

पूरा वाक्या मुंगेर जिले के वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के बांसगढ का है. जहां आज सुबह उत्तम मिश्रा के घर पर 10 से 15 की संख्या में आए अपराधी ने दरवाजा खुलवाया. उत्तम शर्मा को इसी साल तीन अगस्त को पड़ोस के ही सोनू मंडल हत्या मामले में हुए केस को उठाने की धमकी दे दिया. पर उत्तम मिश्रा के द्वारा नहीं मानने पर अपराधियों और उत्तम मिश्रा में हाथापाई शुरू हो गया. इसी दौरान अपरधियों ने गोली चला दी. जिसे बिच बचाव में आए उत्तम मिश्रा की पत्नी के हाथ में दो गोली लग गई.
उत्तम मिश्रा के अनुसार पूर्व में हुए सोनू मंडल हत्याकांड में पीड़ित परिवार के वह मदद कर रह था. जिस कारण हत्या के आरोपी वाल्मीकि यादव और उसके बेटों को यह नगवारा गुजरा. इससे पहले भी मदद करने से मना और केस उठाने की धमकी दिया जा चूका है. आज भी उसके घर पर घुस अपराधियों ने इस तरह की घटना को संजम दिया.

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. जानकरी के अनुसार हाथा पाई के दौरान अपरधियों ने कई चक्र गोली चलाई. वहीं चले गोली में दो अपराधी जिसमें एक टार्जन मंडल शामिल में उसे भी गोली लगी है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट