PATNA – दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से बिहार में अपने पैर जमाने एवं संगठन निर्माण की कवायद शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत पटना के बोरिंग रोड में स्थित ‘आप’ राज्य मुख्यालय में आप युथ विंग द्वारा युवा सम्मेलन के साथ की गई है।
यह युवा सम्मेलन ‘आप’ के युवा नेता एवं पटना विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर हिमांशु कुमार के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान सैंकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता भी ली। सम्मेलन को संबोधित करते हुए हिमांशु ने कहा कि आज देश बेहद बुरे दौर से गुज़र रहा है। केंद्र की सरकार लगातार युवाओं को रोजगार छिनने की नीति पर काम कर रही है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि हमलोग युवाओं को गोलबंद कर युवा अधिकार के लड़ाई को मज़बूत करें।
“आप युथ विंग” के कार्यकर्ता घर घर जाएं, युवाओं को जोड़ें और इस अराजक सरकार के मंसूबे का पर्दाफाश करें। सम्मेलन में शामिल कार्यकर्ताओं को सर्वसम्मति से सदस्यता अभियान प्रभारी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर प्रसाद यादव ने युवा नेताओं को अपना मार्गदर्शन दीया, छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ अली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की मौके पर परवेज आलम, रंजीत कुमार, प्रभात रंजन, पूर्व संगठन महासचिव सन्नी , अमरजीत, कृष्ण मुरारी दर्जनों युवा युवा छात्र उपस्थित थे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट