PATNA: दिल्ली एवं पंजाब में आप सरकार के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली एवं पानी पर किये गये उत्कृष्ट कार्यों से प्रभावित होकर पूरे बिहार में लोगों का आप के प्रति ज़बरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है।
इसी क्रम में आज पटना स्थित आप के प्रदेश कार्यालय में बिहार प्रभारी अजेश यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह, जोनल प्रभारी राकेश यादव और पटना जिला प्रभारी परूषोत्तम, युवा साथी दिग्विजय कुमार ,राहुल राय के नेतृत्व में युवाओं की बैठक हुई और सैकड़ों युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए चुनाव प्रभारी अजेश यादव ने कहा कि आने वाले समय में जब बिहार में आप का इतिहास लिखा जाएगा तो यहाँ उपस्थित क्रांतिकारी युवाओं की चर्चा काफ़ी सम्मान पूर्वक की जायेगी। उन्होंने कहा कि आज जिन युवाओं ने आपकी सदस्यता ग्रहण की हैं उन्हें यह संकल्प लेना होगा कि वो इस पार्टी में राजनीति करने नहीं बल्कि राजनीतिक को बदलने आये हैं।
इस अवसर पर बिहार के संगठन मंत्री राहुल तंवर, उमा दफ़्तुआर, पटना पश्चिम के प्रभारी सुनिल यादव, डा. पंकज गुप्ता, धीरेंद्र चौधरी, गौरव कुमार तथा नवीन कुमार मुख्य रुप से शामिल थे।
-अनामिका की रिपोर्ट
