PATNA: राजद प्रदेश कार्यालय में आज से जन सुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।जनसुनवाई में सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे हैं। जन सुनवाई कार्यक्रम में राजद कोटे के बिहार सरकार में मंत्री आलोक मेहता और इजराइल मंसूरी ने लोगों की समस्याएं सुनी।
जनता की समस्या के साथ साथ मंत्री विभाग के अधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारी से बात भी कर रहे हैं। समस्याओं का तुरंत निष्पादन हो इसको लेकर समाधान करने की तैयारी भी शुरू की गई है। आवेदन लिया जा रहा है।
बिहार के अलग अलग जिलों से लोग अपनी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे है। फरियादियों से द एच डी मीडिया की टीम ने बात की तो फरियादियों का साफ तौर पर कहना है कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि वहां तक पहुंच पाना संभव नहीं है।
यदि मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में पहुंच भी गए तो सीएम अधिकारियों के पास भेजकर खाना पूर्ति कर देते है। ऐसे कई फरियादी है जिनकी समस्या जस की तस बनी है। भाजपा में भी जनता की समस्या का समाधान महज दिखावा है। जदयू कार्यालय में भी मंत्री सिर्फ सुनते है और मीडिया से बात कर निकल जाते है। लालू प्रसाद से जनता को उम्मीद है।
राजद प्रदेश कार्यालय में जनता की बात बिना किसी रोक टोक के सुनी जाएगी ऐसी उम्मीद लगाए लोग पहुंचे है। राजद का जन सुनवाई कार्यक्रम में पहुंची कुछ महिलाओं ने साफ तौर पर कहा कि सीएम नीतीश से ज्यादा भरोसा राजद नेताओं पर है।
तेजस्वी यादव उनकी समस्या का समाधान जरूर करेंगे। मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भीड़ काफी होती है। जाने नहीं मिलता है। लेकिन यहां पर जो प्रक्रिया है वह सरल है। खास बात यह है कि सुनवाई हर जगह हो जाती है लेकिन कार्रवाई कही नहीं होती। उम्मीद है कि इस सुनवाई कार्यक्रम में सुनवाई के साथ-साथ कार्रवाई भी होगी।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट