PATNA: बिहार के भागलपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। जहां मिड डे मिल खाने से सैंकड़ों बच्चों की जान आफत में आ गई है। आनन फानन में सभी बच्चों को पास के सरकारी अस्पताल और जिले के बड़े अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
यह घटना भागलपुर जिला के नवगछिया प्रखंड के महद्दतपुर गांव की बताई जा रही है । जहां महदत्तपुर मध्य विद्यालय में मिड डे मील खाना खाने से सैकड़ों बच्चे बीमार हो गए हैं। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन एकाएक कर स्कूल पहुंचने लगे।
इधर बीमार बच्चे को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पुलिस की मौजूदगी में लाया गया। परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
स्कूल में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई उसको लेकर जांच की मांग की जा रही है। फिलहाल इस घटना की खबर सुनते ही बड़े पदाधिकारियों में हड़कंप्प मच गया है। परिजनों की माने तो बच्चे रोज की तरह स्कूल गए जहां स्कूल में मिड डे मिल खिलाया गया। जिसके बाद से ही बच्चों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। उल्टी एवं दस्त की शिकायत के बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने इस घटना पर कार्रवाई की मांग की है इधर बीमार बच्चे की इलाज अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में चल रहा है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट