प्रमेश पांडेय, लातेहार
लातेहार: जिले में थाना गेट के सामने रविवार को गाड़ी चेकिंग अभियान के दौरान 50 kg के बोरे 100 पैकेट चावल लदा 407 ट्रक jh-01 cc-1955 पकड़ा गया। इस सम्बंध में हेरहंज थाना प्रभारी जगदेव पाहन तिर्की ने बताया कि यह ट्रक पांकी से डिहिमुरुप जा रही थी। लेकिन अभी इसका सत्यापन किया जा रहा है कि यह चावल वैध है या अवैध?
वाहन जांच में पकड़ाया सौ पैकेट चावल, जांच जारी

Leave a comment
Leave a comment