खगड़िया : जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वाक्या सामने आया है. जहां जमालपुर गोगरी के रेफरल अस्पताल थ्रेशर मशीन से बुरी तरह से घायल युवक एम्बुलेंस के इंतजार में ठेले पर कराह रहा है. लेकिन उसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. जी हां ये है बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था ये है हमारा सिस्टम.
बताया जाता है कि गोगरी थाना इलाके के खटाहा गांव का सत्यम कुमार थ्रेसिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गया जिसको आनन-फानन में ठेले से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल गोगरी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल में उस समय एम्बुलेंस नहीं होने के कारण घंटो मरीज ठेले पर पड़ा रहा. वहीं डीएम आलोक रंजन घोष को सोशल मीडिया के द्वारा जब इसकी जानकारी मिली तो उनके निर्देश पर अस्पताल प्रभारी ने प्राइवेट गाड़ी से उसे सदर अस्पताल भेजा गया.
अनीश कुमार की रिपोर्ट