PATNA: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में मानव कंकाल मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बोरिंग रोड स्थित हरिहर चैंबर के सामने एआरके होटल के नीचे लगे डस्टबिन में मानव हड्डी मिला। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस की कई गाड़ियों समेत खुद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।
बता दें कि बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के कवि रमन पथ स्थित एक होटल के नीचे लगे डस्टबिन में कुछ मानव हड्डी मिले उस समय मिला जब नगर निगम के कर्मी साफ-सफाई कर रहे थे। डस्टबिन में हड्डी देखने के बाद नगर निगम कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
हालांकि, बताया जा रहा है कि यह आर्टिफिशियल है। लेकिन उसके बावजूद भी इलाके के लोगों में भय व्याप्त है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया और एफएसएल की टीम को भी इसकी सूचना दे दी गई है और इसकी जांच की जा रही है।
एफएसएल जांच को भेजे सैंपल
मौके पर मौजूद बुद्धा कॉलोनी थाना अध्यक्ष निहार भूषण ने बताया कि सूचना मिली थी कि डस्टबिन में उच्च मानव हड्डी मिले हैं। जिसके बाद प्रथम दृश्य आर्टिफिशियल लग रहा है। हालांकि एफएसएल जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर सच्चाई क्या है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट