द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. पहले चरण के चुनाव प्रचार को लेकर आज आखिरी दिन है. इसी को लेकर लोजपा से उम्मीदवार हुलास पांडेय भी आज अपना दमखम दिखाते नज़र आए. हुलास पांडेय बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. हुलास ने चुनाव प्रचार के माध्यम से एक ही दिन में दर्जन भर गांव का दौरा किया.
एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी अपने उम्मीदवार हुलास पांडेय के लिए अर्जुनपुर में जनसभा को संबोधित किया. ब्रह्मपुर के नियाजीपुर बाजार स्थित अर्जुनपुर हाई स्कूल जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने लोगों से बिहार में एक सही विकास करनेवाली सरकार बनाने के लिए लोजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
लोजपा उम्मीदवार हुलास पांडेय ने कहा कि गांव का हर मतदाता इसबार लोजपा के पक्ष में गोलबंद हो गए हैं. गरीबों, दलितों, महादलितों पर बराबर अत्याचार इस इलाके में होता रहा है. इस अन्याय से आजिज आकर लोगों ने एकजुट होकर लोजपा को अपनाया है.