द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से विज्ञापन संख्या 86/2014 के तहत कृषि विभाग में बिहार कृषि सेवा कोटि-1 असिस्टेंट डायरेक्टर (एग्रोनॉमी) के पद पर बहाली निकाली गई थी. जिसका मुख्य परीक्षा 2018 में आयोजित किया गया और परीक्षाफल 2019 में आया. साक्षात्कार के लिए लगभग 600 सफल अभ्यर्थियों को बुलाया गया और एक महीने बाद परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. इस परिणाम में जो बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र थे वह इस परीक्षा में चयनित नहीं हुए.
आपको बता दें कि इसके बाद छात्रों को संदेह हुआ और छात्रों ने आरटीआई से परीक्षा की कॉपी निकलवाई. जब छात्रों के हाथ में कॉपी मिली तो वह न्यायालय की ओर रूख कर लिए. छात्रों का कहना है बीपीएससी कॉपी देने में आनाकानी कर रही है. छात्रों का आरोप है कि कॉपी में पहले ज्यादा नंबर देकर फिर उसे दूसरे वीक्षक द्वारा काट छांट कर नंबर कम किया गया. कुछ अभ्यर्थियों को ज्यादा नंबर देकर मेरिट लिस्ट में शामिल कर लिया गया है. इसके लिए न्यायालय की ओर छात्रों ने रुख कर लिया है. पहली सुनवाई हो गई है. छात्रों ने कहा कि न्यायाधीश ने कहा है कि आपका मामला गंभीर है. दूसरी सुनवाई अप्रैल महीने में होने छात्रों को उम्मीद है कि न्याय हमलोग के पक्ष में होगा.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट