तमिलनाडु : चक्रवाती तूफान निवार आज शाम को तमिलनाडु के कराईकाल और महाबलीपुरम के बीच टकराने वाला है. वही आज देर रात को कल्पाक्कम और पुडुचेरी के नजदीक लैंडफॉल करेगा. इसके असर से 100 से लेकर 130 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की आशंका है. पुडुचेरी में तेज हवाएं और बारिश शुरू हो चुकी हैं. एनडीआरफ के मुताबिक, तमिलनाडु में 12 टीमें, पुदुचेरी में तीन टीमें और आंध्र प्रदेश में सात टीमें बनाई गई है.

पुडुचेरी में साइक्लोन निवार का असर शुरू हो चुका है और यहां तेज़ बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं. चक्रवाती तूफान निवार आज देर रात को कल्पाक्कम और पुदुचेरी के नजदीक लैंडफॉल करेगा. साइक्लोन के तट पर टकराने से पहले सभी ऐहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. लोकल डिजास्टर मैनेजमेंट टीम पुराने पेड़ों को काट कर रही है साथ ही हवा से उखड़े हुए पेड़ों को निकाल रही है ताकि जान माल का नुकसान ना हो.

निवार चक्रवाती तूफान के चलते भारी बारिश की वजह से चेन्नई के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है. इसके चलते शहरवासियों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज शाम को 4.30 बजे के बाद निवार तूफान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से टकराएगा.

निवार तूफान को देखते हुए तमिलनाडु में आज अवकाश घोषित किया गया है और पुददुचेरी में तो गुरुवार तक के लिए छुट्टी का एलान किया गया है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में एनडीआरएफ की टीमों की तैनाती की गई है. तमिलनाडु में 12, पुडुचेरी में तीन और आंध्र प्रदेश में सात एनडीआरएफ की टीमों से लैस कर दिया गया है.

बंगाल की खाड़ी में बना ये चक्रवाती तूफान करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तमिलनाडु और पुडुचेरी के समुद्री तट से टकराने वाला है. तूफान से पहले भारी बारिश ने यहां अपना असर दिखाया है. निवार तूफान पुडुचेरी, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से गुजरेगा. निवार तूफान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से टकराएगा. चेन्नई समेत कई शहरों में मंगलवार से ही भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी पहले ही जारी कर दी है.
