द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. मंगलवार को बिहार चुनाव की मतगणना भी होनी है. मंगलवार को बिहार का नया मुख्यमंत्री भी मिल जाएगा. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, पूर्व सीएम व हम प्रमुख जीतन राम मांझी, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती, रोहिणी आचार्य, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित कई बड़े नेता और कार्यकर्ता जन्मदिन की बधाई दी. तेजस्वी यादव रविवार की रात राबड़ी आवास पर अपना जन्मदिन मनाया.
आपको बता दें कि राबड़ी देवी आवास के बाहर राजद समर्थक तेजस्वी यादव के जन्मदिन के अवसर पर विश करने पहुंचे. लेकिन तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा है कि बिहार में महागठबंधन की जीत हो या तेजस्वी यादव की जन्मदिन की विश हो किसी भी अवसर पर जश्न नहीं मनाया जाएगा.
तेजस्वी यादव के समर्थक कहना है कि बिहार में महागठबंधन की यानी तेजस्वी यादव की 180 सीट आ रही है. इससे काफी खुश नजर आ रहे हैं. बिहार में फिर से एक बार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. अब इस बार बिहार में जंगलराज नहीं मंगल राज होगा. यह तेजस्वी यादव के समर्थक का कहना है.
उपेंद्र कुमार और संजय कुमार की रिपोर्ट