द एचडी न्यूज डेस्क : पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्तिथ हेमांती मार्केट से भारी मात्रा में 880 लीटर अवैध स्प्रीट नालंदा और पटना उत्पाद विभाग की टीम ने छपामारी कर बरामद किया. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि पिछले 14 जनवरी के रात नालंदा जिला के छोटी पहाड़ी इलाके में जहरीली शराब से कई लोग मरे थे. जहां जहरीली शराब का कारोबार का तार इस गोदाम से जुड़ा है, जहां उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने पर्दाफाश किया है.
वहीं उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि अवैध रुप से जहरीली शराब का कारोबार करने वाले कारोबारियों का तार इस गोदाम से जुड़ा है. इस गोदाम में भारी मात्रा में 880 लीटर स्प्रीट बरामद किया है. साथ ही तीन लोगों को ग्रिफ्तार किया है. पुलिस सभी मामले पर जांच कर रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट