बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मुंबई के मातोश्री में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी थे। मुंबई के मातोश्री में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का स्वागत किया। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों की चाहत है कि देश में अधिक से अधिक पार्टियां एकजुट हों, हम लोग साथ मिलकर लड़ेंगे। आज जो लोग केंद्र में हैं वो लोग पूरे देश के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं।
मेरी चाहत है कि देश में अधिक से अधिक पार्टियां एकजुट हो : नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकजुटता के मिशन पर लगे हुए हैं। इसी दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। विपक्षी एकता का संदेश लेकर नीतीश कुमार पटना से मुंबई गए थे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। मुलाकात के बाद सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
सीएम ने प्रेस कॉनफेरेन्स को सम्बोधित करते हुए कह कि कहा कि हमलोगों की चाहत है कि देश में अधिक से अधिक पार्टियां एकजुट हों, हम लोग साथ मिलकर लड़ेंगे। आज जो लोग केंद्र में हैं वो लोग पूरे देश के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं। समझ लीजिए केंद्र सर्कार सिर्फ इतिहास बदलने में लगी हुई है। विपक्ष का चेहरा कौन होगा इस सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि अभी सिर्फ हम सबको एकजुट करना चाहते है। इसके अलावा कुछ नहीं चाहते हैं, अभी सिर्फ यही चाहते हैं कि सबलोग मिलकर एक मंच पर आएं, ताकि 2024 में इनको जवाब दे सकें।
हम साथ-साथ हैं, मिलकर देश बचाएंगे : उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जी बिल्कुल सही समय पर आए हैं। आज सुप्रीम कोर्ट में साबित हो गया कि किस तरह से लोकतंत्र की हत्या हो रही है। मेरी लड़ाई देश और मेरे राज्य के लिए है। राजनीति में विवाद होते रहते हैं। लेकिन हमारा मत हो गया है हमें इस देश को बचाना है। संविधान को बचाना है। नीतीश कुमार पूरे देश में जा रहे हैं, मेरे यहां भी आए हैं तो अब हमलोग साथ मिलकर देश को बचाएंगे। कुछ लोग आजाद देश को फिर से गुलाम बनाना चाहते हैं, उनको हराकर घर भेजेंगे। हमें पक्का भरोसा है कि पूरी जनता हमारा इंतजार कर रही है।
वहीँ मीडिया के द्वारा उद्दव ठाकरे से महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बारे में पूछने पर उद्धव ठाकरे ने निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों मेरी पार्टी से सबकुछ लिया और गद्दारी की मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगा। उनहे तो नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए था।