बांका : बांका के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत महागामा गांव में हाई कोर्ट के निर्देश पर सरकारी जमीन से अवैध कब्जे वाली जमीन को पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण कोप मुक्त कराने के लिए जेसीबी लेकर पहुंचा। जहां पर ग्रामीणों एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के बीच जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा चला।
जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत महागामा गांव स्थित महागामा गांव निवासी राजू शर्मा, कालीचरण शर्मा, गजाधर शर्मा के द्वारा सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध मकान को हाईकोर्ट के निर्देश पर अंचलाधिकारी मोइनुद्दीन, कर्मचारी सुबोध झा, अमीन सुरेंद्र राउत एवं नवादा थानाध्यक्ष दीपक पासवान सहित जिला से आई पुलिस बल के नेतृत्व में अतिक्रमण पर ऊपर बुलडोजर चलाया गया। जिसे देखकर अतिक्रमण कारी आक्रोशित हो गए।
इसके बाद कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। जिसके कारण अतिक्रमण हटाने का कार्य बाधित हो गया। इसी क्रम में एक महिला ने हाईकोर्ट में आवेदन करने वाले सुरेंद्र प्रसाद सिंह का कॉलर पकड़कर हंगामा करने लगे। जिसके बाद पुलिस प्रशासन के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया गया। इसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मकान को ध्वस्त कर दिया।
लोगो ने बताया कि हम लोगों के साथ पुलिस बल द्वारा धक्का-मुक्की कर उक्त जगह से भगाने लगा। इस संदर्भ में अंचलाधिकारी मोइनुद्दीन ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश पर उक्त जगह से जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को हटा दिया गया है।
दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट