PATNA : राजधानी पटना में बढ़ते अपराध को देखते हुए पटना पुलिस के द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। उसी कड़ी में राजधानी पटना के कई थाना क्षेत्र में कई मामलों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है। जिसकी जानकारी पटना के सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने दी। इसी क्रम में कई वर्षों से फरार चल रहे अपराधी को पटना पुलिस के स्पेशल टीम ने सोनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि राजीव नगर थाना में 2017 में गांधीनगर के हनुमान नगर राम नगरी इलाके में घर में बंदी बनाकर 5 लाख की ज्वेलरी के साथ-साथ 80 से 90 हजार नगद रुपए लूट लिए गए थे जिसमें कुल 8 अपराधी शामिल थे जिसमें 7 अपराध कर्मियों को पहले जेल भेजा जा चुका था। उसी कड़ी में एक सेस अपराधी बच गया था, जो कई वर्षों से फरार चल रहा था। जिसे पटना पुलिस के स्पेशल टीम के द्वारा सोनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसका नाम प्रिंस कुमार बताया जाता है जो कि सोनपुर का रहने वाला है।
वहीँ बुद्धा कॉलोनी में 2009 में विजय सिंह जोकि मैनपुरा के रहने वाले थे, आपसी रंजिश के मामले में उनकी हत्या कर दी गई थी। उसी मामले में विजय राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। विजय सोनपुर का रहने वाला है वह लगभग 14 वर्षों से इस हत्या मामले में फरार चल रहा था जिसे पटना पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है।
वही कोतवाली थाना क्षेत्र में बिक रहे मादक पदार्थ पर लगाम लगाया गया है और वहां से लगभग 78 पुड़िया गाजा जिसका वजन 400 ग्राम बताया जा रहा है। पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है जिसमें 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक रवि शंकर कुमार जो कि लालजी टोला पटना का रहने वाला है और दूसरा सचिन कुमार सिंह जो कि डुमरांव बक्सर का रहने वाला है जिन लोगों के पास से मादक पदार्थ बरामद किया गया है। पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसमें मादक पदार्थ का मेन सूत्रधार कौन है। उस तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि राजीव नगर में लगभग शाम के 4:00 बजे रामनगरी के पास एक व्यक्ति का मोबाइल छिन लिया गया जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रूपसपुर थाना क्षेत्र से अपराधी को मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से दो अन्य मोबाइल भी बरामद किया गया साथ में एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया जिसका नाम विशाल कुमार है। वह मोबाइल स्नैचिंग का काम किया करता था जिसे पुलिस ने तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। साथ-साथ लोकल थाना के द्वारा भी कार्रवाई की जा रही है जिसमें कई कार्यों का उद्भेदन किया जा रहा है वही मोबाइल से नेचर और चैन स्नैचिंग करने वालों पर खास नजर रखी जा रही है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट