पटना: खबर फुलवारी शरीफ से है। जहां फुलवारी शरीफ भगत सिंह चौक पर लोगों ने आगजनी कर जाम कर दिया है। यह आगजनी और जाम उसी मांग को लेकर किया गया है। जिसमें एक दिन पहले दो बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया। जिसमें एक बच्ची कि मौत हो गई। जबकि एक बच्ची अभी भी जीवन और मौत से एम्स में लड़ रही है। खून से लथपथ बच्ची को एम्स में एडमिट कराया गया था। और अभी तक उसकी हालत ठीक नहीं हुई है। बताया जा रहा है, कि शरीर से ब्लड काफी गिर रहा है। जिसका इलाज डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है।
दुष्कर्म मामले से आक्रोशित होकर किया रोड जाम
वही पुलिस इस मामले में अभी तक कोई खास कार्रवाई नहीं कर पाई है। और अपराधियों को भी नहीं पकड़ पाई है। लोगों की मांग है, कि अपराधियों को पुलिस पकड़े और थानाध्यक्ष की निलंबन हो तभी यह रोड जाम हटेगा। बताया जाता है, कि एक दिन पहले दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ और उसके बाद अपराधियों ने एक बच्ची कि हत्या कर दी गई। और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। फुलवारी शरीफ भगत सिंह चौराहे पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा होकर आगजनी कर जाम कर दिया, और नारेबाजी करते हुए अपराधियों की सजा दिलाने की मांग कर रहे है।
घटना को लेकर क्या बोले तेजप्रताप
बतादे कि पटना के फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत एक गांव में दो बच्चियों के साथ गैंगरेप कि घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया। और कड़ाके कि ठंड में घर के नजदीक खेत में अर्धनग्न अवस्था में फेक दिया। बच्चियों की उम्र 8 और 12 साल बताई जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों बच्चियां सहेली हैं, और सोमवार कि सुबह 10 बजे के आस पास दोनो नाबालिग महादलित परिवार की बच्चियां बगल के गांव में जलावन लाने गई। उसके बाद से दोनों लापता हो गई। परिजन अपने बच्चियों को पूरी रात खोजती रही, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। मंगलवार की सुबह दोनों बच्चियों को उसके घर के नजदीक खेत में फेंका हुआ देखा गया, आसपास के लोग इकट्ठा होकर बच्ची के नजदीक जाकर देखा तो एक 8 साल के बच्ची कि मौत हो चुकी थी। इधर इस घटना को लेकर तेजप्रताप ने बोला है। जो भी अपराधी इस घटना में संलिप्त होगा, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगा।