द एचडी न्यूज डेस्क : बीजेपी के पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. बता दें कि पूर्व विधायक अभी थोड़ी देर पहले The HD News से खास बातचीत में बिहार के विश्वविद्यालय को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि जब बिहार में वाइस चांसलर ही चोरी करें तो बिहार की शिक्षा व्यवस्था कैसे सुधर सकती है. रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि मैं इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपली करुंगा.
पूर्व विधायक ने खास बातचीत में तीनों कृषि कानून वापस होने पर भी बड़ी बात कह डाली. उन्होंने कृषि बिल वापस लेने पर कहा कि सरकार चाहती हैं कि किसान खुश रहे. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान बिल वापस लिया. रामेश्वर चौरसिया ने बताया कि विपक्ष का काम ही होता हैं हर बात, निर्णय को गलत साबित करना. उन्होंने आगे कहा की केंद्र सरकार किसानों के हित में फैसला लिया हैं और इस फैसले को अब सबको स्वीकार करना चाहिए.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ आवाज उठायी थी. उन्होंने कुलपति राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ निगरानी की छापामारी में करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है. इस खुलासा के बाद राजेंद्र प्रसाद को कुलपति पद से हटाने और गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी है.
भाजपा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि बिहार की लगभग हर विश्वविद्यालय लूट का अखड़ा बन गई है. विश्वविद्यालय के कुलपति और कॉलेज के प्रिंसपल पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था करने के बजाय समानों की खरीददारी और कंस्ट्रक्शन कार्य में ज्यादा रूची लेते हैं और उस काम के नाम पर अवैध संपत्ति बनातें हैं. मगध विश्वविद्लाय के भ्रष्ट कुलपति के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का धनयवाद किया. उन्होंने कहा कि अब राजेंद्र प्रसाद को कुलपति के पद से हटा देना चाहिए. इसके साथ बिहार के अन्य विश्वविद्यालय के कुलपति एवं रजिस्ट्रार के खिलाफ जांच करवानी चाहिए.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट