द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. बिहार चुनाव में बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 से ज्यादा रैलियां करेंगे. पीएम की रैलियों में वो सीटें भी शामिल है जहां से चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की पार्टी के उम्मीदवार को चुनौती दे रहे हैं. इस खबर से राजनीतिक पंडितों के कान खड़े कर दिए हैं.
राजनीतिक पंडित यह गणना करने में जुट गए हैं कि क्या पीएम मोदी इन रैलियों में एलजेपी पर हमला बोलेंगे. क्योंकि लोजपा कोटे से रामविलास पासवान अभी केन्द्रीय कैबिनेट में मंत्री हैं. साथ ही चिराग पासवान पीएम मोदी के कामों की तारीफ करते नहीं थकते हैं.
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां 20 अक्टूबर के बाद शुरू होंगी. 15 दिन के अंदर पीएम बिहार में 20 से ज्यादा चुनावसभाओं को संबोधित करेंगे. इनमें से कुछ रैलियों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ मंच पर दिखाई देंगे.
चुनाव के घोषणा पत्र के जारी होने के बाद ये रैलियां शुरू की जाएंगी. जदयू के साथ मिलकर पीएम मोदी की रैली उन जगहों पर भी कराई जाने पर विचार किया जा रहा है जहां से केवल जदयू के ही उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं और बीजेपी वहां से अपना कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं कर रही है.
बीजेपी-जदयू के इस प्लान गेम में देखने वाली बादत होगी की जहां जहां पर जदयू अपने उम्मीदवार खड़ा कर रही है वहां वहां पर एलजेपी भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रही है. ऐसे में देखना होगा कि पीएम मोदी एलजेपी पर किस तरह से हमला बोलते हैं या फिर कोई बीच का रास्ता निकालने की कोशिश करते हैं.