रांची ब्यूरो
रांची: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि स्पेशल ट्रेन द्वारा तेलंगाना से वापस लौट रहे मजदूरों के मामले में झारखंड सरकार की कोई भूमिका नहीं है। मुख्यमंत्री सहित झामुमो नेता बिना कारण के इस कार्य का श्रेय खुद ले रहे हैं। मुख्यमंत्री को अपने श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता का बयान देखना चाहिए जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा है कि तेलंगाना से श्रमिकों के लौटने की जानकारी राज्य सरकार को व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए मिली है। भोक्ता ने यह भी कहा है कि इसमें झारखंड सरकार की कोई भूमिका नहीं है और इसके लिए पूरे तरीके से केंद्र सरकार और तेलंगाना सरकार को श्रेय जाता है।
दीपक प्रकाश ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री और सरकार दूसरों के कार्य का श्रेय खुद लेने के बजाय स्वयं पहल करते तो अब तक बड़ी संख्या में छात्र और मजदूर लौटने भी लगते। राज्य सरकार को बताना चाहिए कि उनके द्वारा किए गए पहल से अब तक कितने छात्र और मजदूर झारखंड लौटे हैं? श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार को अविलंब बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों को वापस लाने के लिए बसों को भेजना चाहिए लेकिन यहां तो सरकार खुद कुछ नही कर रही बल्कि दूसरों की पहल को भी अपना कार्य बता कर झूठी वाहवाही लूटने में लगी है।