द एचडी न्यूज डेस्क : सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लॉकडाउन के बीच दिल्ली से बिहार वापस लौट आए हैं. तेजस्वी यादव सोमवार की देर रात ही पटना पहुंच गए हैं. सरकार ने उनको लॉकडाउन के बीच वापस आने के लिए स्पेशल परमिशन दी थी.
तेजस्वी यादव सीधे 10 सर्कुलर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे हैं. तेजस्वी यादव पर बीजेपी और जेडीयू के नेता लगातार निशाना साध रहे थे. कह रहे थे कि जब भी बिहार में संकट आता है तो तेजस्वी यादव लापता हो जाते हैं.
आपको बता दें कि पटना आने के बाद तेजस्वी यादव ने दो ट्वीट किए हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि विशेष ट्रेनें अब 1200 की बजाय पूरी क्षमता के साथ चलेंगी. रेलवे के आदेश अनुसार अब ट्रेनों में सोशल/फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग भी नहीं होगी. क्या रेलवे के सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने के फैसले से संक्रमण की संभावना नहीं बढ़ेगी? केंद्र द्वारा डिस्टेंसिंग के नियम का पालन क्यों नहीं किया जा रहा?
तेजस्वी ने स्वास्थ्य विभाग पर भी निशाना साधा है. उन्होंने अंग्रेजी में ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार में परीक्षण चिंताजनक रूप से कम और सकारात्मक मामलों में दैनिक वृद्धि खतरनाक रूप से जारी है.
मई के पहले 10 दिन
लाल विस्मयादिबोधक चिह्न प्रतीक प्रतिदिन परीक्षण -952
लाल विस्मयादिबोधक चिह्न प्रतीकों का लाभ दैनिक वृद्धि -25
सीएम के साथ कॉन्फ्रेंसिंग में, मैंने प्रति दिन 3-5K परीक्षण के लिए मील का पत्थर स्थापित करने का सुझाव दिया और बाद में इसे बढ़ाया.