द एचडी न्यूज डेस्क : देशभर में छठ महापर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. आज यानी गुरुवार को सभी व्रतियों के उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस चार दिवसीय पूजा का समापन हो गया है. इस त्योहार की धूम पूर्वांचल के इलाके में काफी देखने को मिलती है. यही वजह है कि आम लोगों के साथ-साथ इस त्योहार को भोजपुरी एक्ट्रेसेस भी बड़े ही खास तरीके से मनाती हैं. इस खास मौके पर अक्षरा सिंह से लेकर रानी चटर्जी तक सभी भोजपुरी एक्ट्रेसेस का सोशल मीडिया पर ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है, जो फैन्स को भी काफी पसंद आ रहा हैं.
एक्ट्रेस अंजना सिंह ने छठ पर लाल साड़ी पहने हुए नजर आईं. इस लाल साड़ी में वो बिल्कुल नई-नवेली दुल्हन की तरह ही लग रही हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस सीमा सिंह ने भी छठ के महापर्व पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स को शुभकामनाएं दी हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया क्वीन आम्रपाली दुबे ने भी छठ पूजा के मौके पर फैन्स को बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने अपना एक नया गाना भी रिलीज किया है. जिसमें ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं.
भोजपुरी की क्वीन कही जानी वाली रानी चटर्जी ने छठ पूजा पर अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. तस्वीरों में वो गुलाबी रंग की साड़ी में लंबा सिंदूर लगाए नजर आई हैं. रानी ने अपने साड़ी लुक को सुंदर सी नेकलेस, नथ और मांग टीका के साथ पूरा किया हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी फेम एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी छठ के खास मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसमें नो मरून कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. अक्षरा का ये सिंपल लुक भी फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.
भोजपुरी की हॉट और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस मोनालिसा की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. अक्सर उनकी तस्वीरें वायरल भी होती रहती हैं. छठ के मौके पर मोनालिसा का येलो साड़ी लुक देखने को मिला है. जिसमें वो काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं. मोनालिसा ने साड़ी के साथ गले में मंगलसूत्र और माथे पर लाल बिंदी के साथ अपना लुक पूरा किया.