PATNA: रविवार को पटना के हॉस्टल में रहने वाले उपद्रवी छात्रों ने जमकर बबाल मचाया था। घटना पटना के गोपाल टी स्टाल की थी। कदमकुंआ थाना क्षेत्र के इस चाय दुकान पर कुछ छात्रों ने पहले चाय पी फिर पानी की बोतल मांगी, सिगरेट का डिब्बा लिया और चलने लगे तो गोपाल टी स्टाल के मालिक ने रूपये की डिमांड की थी।
पैसे मांगने पर छात्रों ने कहा हमसे रूपये मांग रहे हो जानते नहीं हम सब पटना हॉस्टल के छात्र हैं। चाय दुकान दार ने जब विरोध किया तो छात्रों ने मिलकर बाप बेटे की जमकर पिटाई की। जब भीड़ बढ़ने लगी तो सुतली बम पटक कर दहशत फैलाने की कोशिस की थी।
इसके बाद दो राउंड गोली फायरिंग कर फरार हो गए थे. इस घटना में गोपाल टी स्टाल के मालिक और बेटे दोनों जख्मी हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पटना पुलिस ने इस मामले से जुड़ी सीसीटीव फूटेज निकाल ली है।
सूत्रों की माने तो पहचान हो गई है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वीडियो में आप देख सकते है कि रात के वक्त भाग रहे उपद्रवी छात्रों ने कैसे बमबाजी करते हुए दहशत फैलान की कोशिस की थी।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट