मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले के नगर थाना की चंद कदमों पर अपराधियों ने एक्सिस बैंक के गार्ड को गोली मारकर 40 लाख रुपए लूट की वारदात दिया है. आज दिन के करीब दो बजे पांच अपराधियों ने पहले तो फायरिंग करके दहशत फैलाया और उसके बाद गार्ड को गोली मार दी. फिर जाकर एक्सिस बैंक के बक्से में 40 लाख रुपए लेकर अपराधी ने लूटकर फरार हो गए.
सवाल खड़ा होता है कि नगर थाना, पुलिस अधीक्षक कार्यलय और सदर एसडीपीओ के चंद कदमों पर आपराधिक दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में डकैती करता है. पुलिस प्रशासन को भनक तक भी नहीं लगती है. ऐसे में पुलिस प्रशासन के गतिविधियों पर बहुत बड़ी सवालिया निशान खड़े हो रहा है.
उधर, जब एक्सिस बैंक की डकैती होने के बाद जब मीडिया कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया तो उन्होंने आपराधिक वारदातों के घटनाओं की पुष्टि किया. फिर गार्ड को गोली मारने की भी बात कही. मगर एसपी साहब अपने आंखों तले ऐसी-ऐसी आपराधिक वारदातें हो रही है और आप कुम्भकरण की निंद्रा में सोयें हुए हैं. पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा.