द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के समस्तीपुर में रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. एक अनियंत्रित ट्रक ने सात लोगों को रौंद दिया जिसमें दो की मौत हो गई. हादसे में अस्पताल ले जाने के दौरान बाप और बेटे की मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिनका इलाज जारी है. हादसा सरायरंजन व हलाई ओपी क्षेत्र की सीमा पर तिसवारा बम्मा के पास एनएच-322 पर मंगलवार की रात करीब आठ बजे हुआ. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा डाली और इलाके में जमकर बवाल हुआ है.
स्थानीय लोगों के मुताबकि हादसे में करीब दर्जनभर लोग जख्मी हुए हैं. लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक का पीछा करना शुरू किया. ट्रक को खदेड़कर हलई ओपी क्षेत्र के यति स्थान के निकट रोक दिया और उसमें आग लगा दी. मौके से ट्रक का चालक किसी तरह जान बचाकर फरार हो गया.
घटना के बाद सभी घायलों को ग्रामीणों व स्थानीय पुलिस की मदद से इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान हलई थाने के सारंगपुर पश्चिमी गांव के प्रमोद ठाकुर (65) व उनके पुत्र हरेकृष्ण ठाकुर (25) के रूप में की गई है. जबकि घायलों में गांव के ही बमबम ठाकुर, मनोज पाठक, सरोज ठाकुर, विक्रम सहनी, रामाश्रय सहनी शामिल हैं. इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना के बाबत लोगों ने बताया की ट्रक मुसरीघरारी की ओर से हलई ओपी की ओर जा रही थी. इसी दौरान उक्त स्थल पर पहुंचने के बाद ट्रक चालक ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए भागने लगा. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर हलाई ओपी क्षेत्र के यति स्थान के निकट पकड़ लिया.