MUZAFFARPUR: मंगलवार को बरूराज थाना क्षेत्र के मुरारपुर चौक के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां एक कंटेनर ट्रक ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो में सवार एक महिला और बच्चा समेत तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। जबकि, तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गयी।
बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में मारे गए तीनों लोग एक ही परिवार के हैं। मृतकों की पहचान शहनाज बेगम, ऑटो चालक मोहम्मद आमिर और बच्चा मासूम के रुप में हुई है।
वहीं घायलों के नाम कहकशां प्रवीण, नेहा और सिमी है। सभी घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए बरूराज थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि तेज रफ्तार कंटेनर ने एक ऑटो को टक्कर मार दी है। इस घटना में तीन लोगों की मौत और तीन लोग घायल हुए हैं। कंटेनर को जब्त कर लिया गया है। जबकि, चालक फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही, ट्रक के नंबर से मालिक और चालक के बारे में जानकारी ली जा रही है।