द एचडी न्यूज डेस्क : देश में लॉकडाउन के बावजूद भी रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसे में लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है. जहां सोमवार देर रात ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई.
हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, और तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायल युवकों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां सबकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. कार सवार सभी युवक सरैया थाना के रेपुरा रामपुर बल्ली गांव के हैं. इनमें से मिथलेश राम (27) व रंजन कुमार (16) की मौत हो गई. जबकि, ओम प्रकाश कुमार (14) की स्थिति गंभीर है. एसकेएमसीएच के डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया. रमेश कुमार (19) व जितेंद्र कुमार (18) भी गंभीर रूप से घायल है. इनका एसकेएमसीएच में इलाज जारी है.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इसकी आवाज से आसपास के लोगों की नींद खुल गई. स्थानीय मुखिया पति बैजू महतो ने बताया कि हमलोग किसी तरह घायलों को गाड़ी से निकाल कर बाहर लाये. तबतक सरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान व सब इंस्पेक्टर राम विनोद यादव भी पहुंच गए. दोनों शवों के साथ तीनों घायलों को लेकर एसकेएमसीएच पुलिस गाड़ी से ही निकले.