रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ से एक बड़ी खबर आ रही है. रामगढ़-बोकारो एएनएच-23 मार्ग पर लारी स्थित आवासीय विकलांग स्कूल के पास बुधवार की सुबह करीब आठ बजे एक यात्री बस व कार में सीधी टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कार सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, बस में बैठे दर्जनों यात्री घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक, महाराजा नामक यात्री बस रामगढ़ से धनबाद जा रही थी. वहीं, हादसे में वैगन आर कार पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई है. वे सभी लोग बिहार के थे. हालांकि बस के अगले हिस्से में आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना के बाद अफरा-तफरी में सवार यात्री बस से उतर कर किसी तरह से जान बचाई.

घटना के वक्त यहां जोरदार बारिश हो रही थी. बारिश की वजह से मौके पर घटनास्थल पर स्थानीय लोग सामने नहीं आ पा रहे थे. घटना की सूचना पाकर रजरप्पा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार सदल-बल मौके पर पहुंच गए. धू-धू कर जलते बस में लगी आग पर काबू पाने के लिए रामगढ़ से दमकल टीम को बुलाया गया है. 9.15 बजे तक दमकल वहां नहीं पहुंची थी. घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमी हुई है.
जानकारी के अनुसार बुधवार के सुबह आठ बजे के लगभग धनबाद से रांची जा रही महाराजा बस और रामगढ़ से बोकारो की ओर जा रही एक मारुति वैगनार कार BR 01 BD 6318 के बीच रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी के निकट सीधी टक्कर हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर के बाद तुरंत आग लग गई. महाराजा बस और मारुति कार आग से लहर गया. इस घटना की तुरंत जानकारी रजरप्पा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद मारुति का का दरवाजा नहीं खुल पाया. जिसके कारण मारुति में सवार पांच लोग जिंदा जल कर मर गए हैं. वहीं धनबाद से रांची जा रही महाराजा बस भी पूरी तरह से जल गई है. महाराजा बस में सवार लगभग 20 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बस में सवार किसी भी व्यक्ति को कहीं कुछ नुकसान नहीं होने की बात सामने आ रही है.
वहीं दुर्घटना के बाद रामगढ़-बोकारो हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. वहीं स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है. पुलिस अधिकारी से पूछने पर बताया कि मौत का आंकड़ा अभी वह नहीं बता सकते हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट