हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. गैस लदा टैंकर हथिया बाबा घाटी के ढलान में दुर्घटनाग्रस्त हो गई इससे टैंकर में भीषण आग लग गई. वाहन से एक घायल को किसी तरह बचा कर पर एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए बाराचट्टी बिहार भेज दिया गया. आग लगने के बाद जीटी रोड पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गई थी. अभी भी टैंकर धधक रहा है. आशंका है कि टैंकर का एक चैंबर में अभी भी ईंधन बचा है. क्षेत्र के लोग डरे हुए है. तीन जला हुआ शव अबतक बरामद किया गया. शवों की पहचान करने की कोशिश जारी है. अभी भी राहत बचाव कार्य जारी है.
हालांकि एक तरफ से परिचालन शुरू कर दिया गया है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए हजारीबाग पुलिस घटनास्थल पर पूरे दलबल के साथ कैंप कर रही है. हालांकि इस घटना में अन्य कई वाहन आग के चपेट में आए हैं. बीते रात्रि घाटी क्षेत्र के लगभग दस किलोमीटर के इलाके को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया था. पुलिस ने एहतियात बरतते हुए झारखंड बिहार सीमा के चोरदाहा चेकपोस्ट के समीप राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोक दिया था. वहीं राज्य सीमा से बाहर जाने वाले पथ को चौपारण बाजार के आगे जीटी रोड पर आगे बढ़ने से रोक दिया गया था.
संघप्रिय वशिष्ठ की रिपोर्ट