जीवेश तरुण
बेगूसराय में पिछले 10 दिनों से कलक्ट्रेट के दक्षिण गेट पर बेमियादी धरने पर बैठे पीड़ित परिवार को एसडीओ के आश्वासन के बाद न्याय की उम्मीद जगी है। मटिहानी थाना के बदलपुरा गांव निवासी रामाशीष शर्मा पूरे परिवार के साथ धरना पर थे। पीड़ित का आरोप है कि गांव के दबंग ने उनकी जमीन और घर पर जबरन कब्जा कर उन्हें बेघर कर दिया। कहा दर-दर भटकने के बाद भी न्याय नहीं मिला तो धरना पर बैठने को विवश हुए। मालूम हो कि लॉकडाउन के बाद भी पीड़ित परिवार धरना पर बैठा था। चैनल पर खबर चलने के बाद आखिरकार जिला प्रशासन की नींद खुली। एसडीओ संजीव कुमार चौधरी ने धरना स्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार से बात की। उन्होंने कहा पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। बताया कि सीओ और थानाध्यक्ष को इस मामले में पहल करने को कहा गया है। बहुत जल्द ही मामले की जांच कर कार्यवाई की जाएगी। जो उचित न्याय होगा वह उन परिवार को जरूर मिलेगा.