द एचडी न्यूज डेस्क : सीएम नीतीश कुमार हर सोमवार की तरह सोमवार यानी 13 सितंबर को जनता दरबार लगाए थे. आज यानी मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीतन राम मांझी अपने आवास पर जनता दरबार लगाए हैं. बता दें कि पिछले मंगलवार को भी मांझी जनता दरबार लगाकर कई फरियादियों की फरियाद सुने थे.
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर दूसरा मंगलवार को जनता दरबार लगा है. काफी संख्या में फरियादियों का पहुंचना शुरू हो गया है. इसमें कई ऐसे फरियादी हैं जो मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जा चुके. वहां से उम्मीद की आस खत्म हो गई तो अब लोग पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर जनता दरबार में पहुंच रहे हैं. काफी संख्या में ऐसे फरियादी थे जिन्हें शिक्षा से जुड़ा हुआ समस्या और जमीनी विवाद की समस्या को लेकर यहां पहुंचे है.
फरियादियों का कहना है कि सीएम नीतीश के जनता दरबार से तो न्याय नहीं मिल पाया है तो अब पूर्व सीएम के यहां अपना फरियाद लेकर पहुंचे है देखते है कि यहां क्या हो रहा है. फरियादियों ने कहा कि सीएम के यहां से उम्मीद खत्म हो चुका है. ‘द एचडी न्यूज’ के रिपोर्टर संजय कुमार ने दो-तीन फरियादियों से बातचीत की. रिपोर्टर से बातचीत में फरियादियों ने कहा कि उन्होंने दो से तीन महीने रजिस्ट्रेशन कराए हो गए लेकिन अभी तक नंबर नहीं आया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर उनके बेटे व बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन के पास फरियाद लेकर आए हैं. अब देखना यह होगा कि पूर्व सीएम और मंत्री उनका फरियाद सुन पाते है या फिर उन्हें खाली हाथ ही जाना पड़े.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट