द एचडी न्यूज डेस्क : सीसीटीवी फुटेज के जरिए पटना में बदमाशों की गुंडागर्दी सामने आई है. कुछ बदमाश एक सीएसपी में पहुंचते हैं. उस वक्त वहां पर महिला कस्टमर भी मौजूद होती है. गमछे से अपने चेहरे को कवर किए हुए पांच-छह की संख्या में बदमाश आते हैं. कैफे चला रहे युवक को कहते हैं कि लड़की को मैसेज करता है. जिस पर कैफे चलाने वाला युवक जवाब देता है कि अगर आपके पास कोई स्क्रीन शॉट्स है मैसेज को दिखाइए. इतने पर बदमाश सीएसपी संचालक को जबरन काउंटर के अंदर से बाहर निकालने लगते हैं. तबतक संचालक अपने बड़े भाई को कॉल करने लगता है, उसी बीच बदमाश जबरन उसे बाहर ले जाते हैं. उसके साथ जबरन मारपीट करते हैं. तबतक दूसरा बदमाश काउंटर पर रखे कम्प्यूटर को उठाकर सीधे जमीन पर पटक देता है, वहां तोड़फोड़ करता है.
आपको बता दें कि सीएसपी में लगे सीसीटीवी कैमरे में न सिर्फ बदमाशों की हरकत कैद हुई है, बल्कि उनके आवाज भी रिकॉर्ड हुए हैं. यह मामला पटना के कदमकुआं थाना के तहत लोहानीपुर इलाके का है. संचालक का नाम सुमित है. बदमाशों की पिटाई में सुमित को काफी चोट आई है. यह घटना सात फरवरी यानी सोमवार की रात का है. बड़ी बात यह कि इस मामले में कदमकुआं थाना की पुलिस ने कोई तेजी नहीं दिखाई. घटना के तुरंत बाद ही कॉल कर पुलिस को जानकारी दी गई थी. पर जांच के लिए पुलिस वहां पहुंची ही नहीं.
पीड़ित युवक का दावा है कि उसकी जेब में रखे 31 हजार और काउंटर में रखे 20 हजार से अधिक रुपए बदमाशों ने लूट लिया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस थाना पर ही बुला रही है. कंप्लेन लिख कर देने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल युवक काफी डरा हुआ है. बदमाशों में वो एक को पहचानता भी है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट