बेगूसराय : जिले में एक बार फिर दबंगों का कहर देखने को मिला जहां रास्ता को विवाद को लेकर एक व्यक्ति को लाठी-डंडे एवं पिस्टल के वट से जमकर पिटाई कर दी. वहीं इस पिटाई से शंकर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की है. युवक को पहचान शंकर यादव के रूप में की गई है.

बताया जाता है कि शंकर यादव अपना घर बना रहा था जब घर बनाने के दौरान थोड़ा सा रास्ता के विवाद को लेकर बगल के ही पड़ोसी धर्मेंद्र यादव एवं जितेंद्र यादव अपने सहयोगी के साथ मिलकर लाठी-डंडे एवं पिस्तौल के बट से उसे जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घायल अवस्था में परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सिंघौल थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

जीवेश तरुण की रिपोर्ट