PATNA: डिजिटल मीडिया का दौर है। पल पल की रिपोर्ट से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार या ….फिर किसी क्षेत्र की बात कर लें। डिजिटल मीडिया हर क्षेत्र में है। इसी मुद्दे के
साथ बिहार में डिजिटल मीडिया को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया।
राजधानी पटना के बिहार विधान परिषद में डिजिटल मीडिया वर्तमान एव भविष्य विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में कार्यकारी सभापति अवधेश नरायन सिंह और सूचना जनसम्पर्क मंत्री संजय झा सहित कई विधायक, विधान पार्षद और नेता मौजूद रहे। इसके साथ ही इस सेमिनार में बिहार के चर्चित एवं कई वरिष्ठ पत्रकार भी मौजूद रहे।
डिजिटल मीडिया की बात कहते हुए कार्यकारी सभापति अवधेश नरायन सिंह ने कहा कि आजकल के पत्रकारिता में डिजिटल मीडिया की बड़ी भूमिका है। सूचना जनसम्पर्क मंत्री संजय झा ने भी डिजिटल मीडिया की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि डिजिटल मीडिया आजकल ज्यादा प्रभावी बन गए है। स्मार्ट फोन्स ने इसके दायरे को बढ़ा दिया है। टीवी के साथ-साथ अब डिजिटल मीडिया का प्रभाव काफी ज्यादा हुआ है।
आपको बता दें कि डिजिटल मीडिया कई इंटरैक्टिव डिजिटल एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, टूल, डिवाइस, गेम, क्विज़ और सोशल प्लेटफॉर्म का उपयोग है। इसका उपयोग शिक्षा में विभिन्न रूपों जैसे ईमेल, संदेश, वीडियो, वेबसाइट, फोटो और स्लाइड शो, शिक्षा को सभी शिक्षार्थियों के लिए अधिक सुलभ, न्यायसंगत और गुणात्मक बनाने के लिए किया जा सकता है। खबरों को आपके पॉकेट तक डिजिटल मीडिया पहुंचा देती है। जिसे आप कहीं भी कभी भी देख सुन सकते है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट