नई दिल्ली : किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा की घटनाओं में करीब 400 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. किसान नवंबर से ही केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. आज गृह मंत्री अमित शाह ने टॉमा सेंटर के बाद तीरथ राम अस्पताल का दौरा भी किया और घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के सभी एंट्री और एग्जिट गेल खोल दिए गए हैं. अब सभी मेट्रो स्टेशन पर सर्विस सामान्य हो गई है. ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर अमित शाह हिंसा में घायल हुए दिल्ली पुलिस के जवानों का हाल चाल जान रहे हैं.उनके साथ दिल्ली पुलिस कमिश्नर एन श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद हैं.
गृह मंत्री अमित शाह अपने घर से ट्रामा सेंटर के लिए रवाना हो गए हैं. अमित शाह आज यहां 26 जनवरी को किसानो की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों से मिलेंगे. बता दें कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव भी ट्रामा सेंटर पहुंच गए हैं.
पानीपत टोल प्लाजा पर किसानों के लिए लगाई गई लंगर सेवा हटा दी गई है. जिला प्रशासन ने दिल्ली में हुए उपद्रव के बाद एहतियात के तौर पर इसे हटाने के आदेश दिए थे. पुलिस प्रशासन के आदेशों के बाद खुद सेवादारों ने शांतिपूर्वक आदेश की पालना की और अपने सामान को समेटना शुरू कर दिया.