द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर है. पटना के पाटलिपुत्र थाना में तैनात होमगार्ड जवान नाथुन यादव ने बिहार सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. वर्दीधारी नाथुन यादव ने सरकार के ऊपर यह आरोप लगाया कि यह सुशासन बाबू की सरकार नहीं है यह कुशासन और पूंजीपतियों की सरकार है.
नाथुन यादव ने कहा कि बहुत दिनों से जमीनी विवाद चल रहा है. लेकिन सरकार के पास कई बार तक गुहार लगायी लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला है. इसको लेकर वह काफी परेशान चल रहे हैं. नाथुन यादव ने कहा कि मैंने कई बार एसपी के दरवाजे पर गया, सीनियर एसपी के पास गए साथ ही डीजीपी के पास पहुंचे लेकिन कहीं से हमें इंसाफ नहीं मिला.
वर्दीधारी ने कहा कि खाकी में कितने दाग है ये तो हम बता ही नहीं सकते. अगर वर्दीधारी को इंसाफ नहीं मिल सकता तो आम लोगों को क्या मिल सकता है. मैंने कई बार अधिकारियों के दरवाजे पर गया लेकिन कहीं से भी मुझे न्याय नहीं मिला. मामला नौबतपुर थाने का है. नाथुन यादव पटना के पाटलिपुत्र थाने में तैनात हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट