सीतामढ़ी : जिले के पुलिस चौकी के सामने ड्यूटी में तैनात उत्पाद विभाग के होम होमगार्ड जवान को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही होमगार्ड जवान की मौत हो गई. बथनाहा थाना के कमलदाह राइस मिल के पास स्थित पुलिस चौकी पर तैनात जवान ने जब ट्यूटी निभाते सड़क गुजर रही है स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की.

इस दौरान स्कॉर्पियो ने होमगार्ड जवान को रौंद दिया. मौके पर ही जवान की मौत हो गई. मृतक होमगार्ड जवान का नाम दीपू साह बताया जा रहा है. इस दुर्घटना में तीन अन्य जवान को भी आंशिक चोट आई है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कमलदह राइस मिल के पास बनी पुलिस चौकी के सामने यह दुर्घटना हुई है. मौके पर पहुंची बथनाहा थाना पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना के बाद ड्राइवर घटनास्थल से स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गया है.

आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट