आरा : बिहार के आरा से एक बड़ी खबर आ रही है. होमगार्ड जवानों के साथ मारपीट हुई है. रायफल छीन फायरिंग की गई. अवैध तरीके से दंबगों द्वारा बालू उठाने के विवाद में होमगार्ड के जवानों के साथ मारपीट की गई. दबंगों द्वारा जवानों से रायफल छीन फायरिंग की गई. मारपीट में दो होमगार्ड के जवानों को चोटें आई है. दोनों जवानों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. ब्रॉडसन कंपनी में होमगार्ड के जवान तैनात है. शनिवार की देर शाम की घटना बताई जा रही है. संदेश थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की घटना है.
राकेश कुमार की रिपोर्ट