बेगूसराय : जिले में क्वांरटाइन सेंटर पर तैनात होमगार्ड जवान तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक होमगार्ड की पहचान छोटन यादव के पुत्र भीषम यादव के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि तकरीबन एक महीने से डंडारी प्रखंड के क्वांरटाइन पर ड्यूटी कर रहा था. अचानक बुधवार को उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई. उसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां डाक्टर ने उसे स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां होमगार्ड जवान को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां आज उसकी होमगार्ड जवान की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट