द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है. डेटशीट के मुताबिक राज्य में एंटरमीडिएट परीक्षा एक फरवरी से शुरू होगी. इसी को देखते हुए गृह विभाग ने सभी जिलाअधिकारी, एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी किया है. एक फरवरी से इंटर की एग्जाम को देखते हुए सभी एसपी डीएसपी केंद्र के आसपास भ्रमण सील रहेंगे. सभी फोटो स्टेट की दुकानों पर विशेष नजर रखा जाए. सभी परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया जाए.
वहीं 13 फरवरी तक सभी विषय की परीक्षा खत्म हो जाएगी. परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी. बोर्ड से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं नौ से 18 जनवरी के बीच ली जाएगी. थ्योकरी एग्जाम्स के लिए पहला सेशन सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक और दूसरा सेशन दोपहर 1:45 से शाम 05:00 बजे तक चलेगा.