PATNA : बिहार में तो अब जैसे सिर्फ नाम के लिए ही शराबबंदी कानून रह गया है. क्योंकि इससे जुड़े मामले सामने आने बंद नहीं हुए हैं. वहीं, बात करें राजधानी पटना कि तो यहां आये दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं और इसके साथ ही लाखों की कीमत में शराब जब्त किये जा रहे हैं. इसी क्रम में खबर कदमकुआं थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां के सैदपुर इलाके से पुलिस ने अवैध शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके के धरहरा कोठी में एक किराए के मकान में फर्स्ट फ्लोर पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. पुलिस ने वहां छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने वहां से 50 कार्टून विदेशी शराब जब्त की हैं. इस मामले में 2 लोगों को से पूछताछ की जा रही है. जांच में जिसका भी नाम सामने आएगा उसे पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी। वहीं पुलिस ने घटना स्थल से एक स्कूटी को भी जब्त किया है. इस स्कूटी से ही शराब की होम डिलीवरी शराब तस्कर किया करते थे.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट