PATNA :होली और शब-ए-बारात एक ही दिन मनाया जाएगा। इसको लेकर किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी पटना पुलिस की टीम ने कर ली है। आपको बता दें , सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया है कि ,सभी संदिग्ध स्थलों के साथ साथ सभी चौक चौराहों पर पटना पुलिस को तैनात रहने के आदेश जारी किए गए है.
साथ ही उन इलाकों में खासकर जिन इलाकों में कब्रिस्तान है उन इलाकों में अतिरिक्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। बता दें ,एसएसपी ने कहा ,सभी संदिग्ध स्थानों पर स्ट्रैटीक पुलिस फोर्स के साथ मोबाइल पेट्रोलिंग के साथ रैफ की बहार से आ रही दो कंपनियों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही होली के पहले शराब पीने और पीने पिलाने वाले लोगों के विरुद्ध पटना पुलिस की टीम ने मुहिम छेड़ दी है।
मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताते हैं कि , होली के 1 दिन पहले होने वाले होलिका दहन को लेकर सभी संदिग्ध स्थलों के साथ-साथ सभी बड़े बड़े होलिका दहन करने वाले स्थानों पर मुकम्मल तौर पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ।
पटना से क्राइम रिपोर्टर अजय कुमार की रिपोर्ट