PATNA : खबर बिहटा से आ रही है जहां के विलाप गांव के मोड़ के समीप तेज रफ्तार बालू लदी हाईवा ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि इसमें एक और छात्र घायल हो गया है. बताया जाता है कि वह साइकिल से अपने स्कूल जा रहा था और उसी दौरान हाईवा ने उसे टक्कर मार दिया और फरार हो गया. मृतक की पहचान आठवीं क्लास के छात्र सूरज और सनी के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगज़नी कर जाम कर दिया है.
हंगामा कर रहे हैं लोगों का कहना है कि इधर कोई ब्रेकर नहीं है जिसकी वजह से बालू लदे बड़े-बड़े हाईवा और ट्रक की तेज रफ्तार से गुजरते हैं और बेलगाम तरीके से चलते हैं. जिसकी वजह से कई बार इस तरह की घटनाएं घटी हैं. आज भी हाईवा बेलगाम तरीके से चल रहा था और छात्र सूरज और सनी रोड के किनारे से साइकिल चलाते हुए जा रहा था, उसी दौरान हाईवा ने उसे टक्कर मार दिया। घटना से लोग आक्रोशित हैं. पुलिस समझाने में जुटी हुई है लेकिन, लोग समझने को तैयार नहीं है.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट