PATNA – भोला यादव के आवास पर सीबीआई द्वारा रेड पड़ा जिसके बाद बिहार की राजनीती गर्म हो गई है। आरजेडी के तरफ से कई प्रवक्ताओं ने भी बयान दिया है की ये सब विपक्ष जानबूझकर कर रही है। अभी तक आरजेडी के मेंन स्ट्रीम के नेता जैसे लालू प्रसाद यादव ,तेजस्वी यादव ,तेज प्रताप यादव इत्यादियों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन लालू प्रसाद की बेटी रोहणी आचार्या ने ट्वीट कर इसका विरोध किया है। रोहणी ट्वीट कर लिखती है जो करेगा फ़कीरा की गुलामी देश की जांच एजेंसियां उसको सलाम करेगी.. वही उन्होंने एक दूसरा ट्वीट कर अपनी नाराजगी प्रकट की है रोहणी लिखती है – देश की समस्याओं को करके नजरअंदाज विपक्ष का गला दबा रहे हैं बनकर हिटलर के औलाद..