PATNA : बिहार के पूर्णिया जिले में आज महागठबंधन की महारैली है और दूसरी तरफ पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा भी चल रही है।लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से एक लेटर जारी किया है.जिसमें लिखा है कि ,आज होने वाली परीक्षा को स्थगित कर 15 मार्च को आयोजित किया गया है.
परीक्षा स्थगित होने के बाद बहुत से छात्रों को परेशानी हो रही है। विश्वविद्यालय सूत्रों की मानें तो 30000 छात्र इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे। और परीक्षा स्थगित होने के आदेश के बाद छात्रों में भी कहीं ना कहीं चिंता है अपने बेहतर भविष्य की सपने संजोए छात्र इस परीक्षा के स्थगित होने से काफी चिंतित नजर आने लगे हैं.
ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि ,छात्रों के भविष्य के साथ महज एक रैली की वजह से खिलवाड़ करना बिल्कुल भी जायज नहीं है। जिसको लेकर विपक्ष में बैठी भाजपा आज की स्थगित परीक्षा को एक बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है और सदन में भी इस बात को लेकर हंगामा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट