जमशेदपुर : हिंदू युवा वाहिनी जमशेदपुर महानगर के द्वारा बागबेड़ा स्थित कैलाश धाम में परमेश्वर नंद सरस्वती की 21वीं पुण्यतिथि है. जिसके उपलक्ष में सुंदरकांड एवं महा भंडारे का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्यानंद सरस्वती महाराज एवं विभिन्न अखाड़ा के संत उपस्थित थे.

कार्यक्रम की संचालन कैलाश धाम के महंत मेघानंद सरस्वती महाराज, हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सतीश सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष विपिन तिवारी देखरेख में संपन्न हुआ.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित होने वालों में हिंदू युवा वाहिनी के झारखंड प्रदेश प्रभारी श्री संतोष झा ,भाजपा के पूर्व विधायक का मेनका सरदार , आजशु के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह , हिंदू युवा वाहिनी जिला महामंत्री विशाल सिंह जमशेदपुर के आईटी सेल के अध्यक्ष सुदीप चौधरी , बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष टिंकू रावत , जुगसलाई मंडल अध्यक्ष आदर्श सिंह , परसुडीह मंडल अध्यक्ष दीपांकर चक्रवर्ती , बारीडी मंडल अध्यक्ष राजा चौधरी , नवीन मिश्रा जी, सत्येंद्र पांडे , गुलशन सिंह एवं समस्त हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता एवं भक्तजन इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.